इजरायल पर हमास के हमले के सामने अमेरिका बना ढाल, मिसाइल-ड्रोन को चंद सेकेंड में किया तबाह

# ## International

(www.arya-tv.com)  इजरायल और हमास के बीच जंग अब ज्यादा तेज हो गई है. इजरायल ने जहां एक तरफ आतंकी संगठन हमास के गढ़ गाजा को घेर लिया है. वहीं हिजबुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर लगातार हमला किया जा रहा है. हलांकि इजरायल पर हमले की तमाम कोशिशों पर अमेरिका पानी फेर रहा है. गुरूवार को अमेरिकी वॉरशिप ने यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर दागे गए मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया.

 पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि जमीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को एक विध्वंसक द्वारा रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हमला यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा संभावित रूप से इजरायल को निशाना बनाया गया था.वॉरशिप USS कार्नी गाजा पट्टी में इजरायल और हमास आतंकवादी समूह के बीच युद्ध के मद्देनजर स्थिरता बनाए रखने के लिए काम कर रहा है. इसका आदेश खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी थी. वॉरशिप अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के हिस्से के रूप में लाल सागर में लगातार गश्त कर रहा है. इसी वॉरशिप ने हौथी विद्रोहियों द्वारा लॉन्च किए गए तीन लैंड अटैक क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोन को मार गिराया.

राइडर ने आगे कहा कि कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ और रोकी गई मिसाइलें जमीन पर नहीं बल्कि खुले पानी में गिरीं. उन्होंने कहा ‘हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि ये मिसाइलें किस लक्ष्य को निशाना बना रही थीं, लेकिन इन्हें यमन से लाल सागर के उत्तर की ओर जाने के लिए लॉन्च किया गया था. हमारे पास क्षेत्र में अपने व्यापक हितों की रक्षा करने और इजरायली नागरिकों पर हमास के हमले के साथ शुरू हुए क्षेत्रीय तनाव और संघर्ष के व्यापक विस्तार को रोकने की क्षमता है.’

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं. अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं. इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गए नागरिक हैं. वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है. इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है