(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, तो वहीं बोर्ड ने भी मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। इस वर्ष पहली बार हाईस्कूल के छात्र ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे, साथ ही उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा प्रश्न हल करने पड़ेंगे।
हाईस्कूल की प्रत्येक परीक्षा 100 अंकों की होगी
प्रश्न पत्र का प्रारूप बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार हाईस्कूल के प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ गई है। जारी मॉडल प्रश्न पत्रों से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। हाईस्कूल की प्रत्येक परीक्षा 100 अंकों की होगी। 30 अंकों के प्रैक्टिकल के अलावा 70 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। प्रश्नों के हल दो उत्तर पुस्तिकाओं पर देने होंगे। 50 अंकों की लिखित और 20 अंकों की परीक्षा छात्र-छात्राएं ओएमआर शीट पर देंगे। वहीं, प्रश्नों की संख्या भी बढ़ गई है।
उदाहरण के तौर पर हाईस्कूल विज्ञान के प्रश्न पत्र में जहां 20 प्रश्न (11 बहुविकल्पीय, 6 लघु उत्तरीय, 3 दीर्घ उत्तरीय) पूछे जाते थे, इस बार 20 बहुविकल्पीय, आठ लघु उत्तरीय और 3 दीर्घ उत्तरीय यानी कुल 31 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ओएमआर पर परीक्षा के कारण प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई
इसी प्रकार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में पहले 18 प्रश्न होते थे, अब 31 प्रश्न होंगे। प्रश्नों के अंकों में कौटती की गई है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के पहले सात अंक होते थे, अब छह अंक होंगे। ओएमआर पर परीक्षा के कारण प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। ओएमआर शीट पर गोले को भरकर छात्रों को प्रश्नों का उत्तर देना होगा। हालांकि 12वीं का प्रश्न पत्र प्रारूप पहले की तरह ही है। स्कूलों ने छात्रों को मॉडल पेपर अपलोड कर परीक्षा की तैयारी करने के आदेश दिए हैं, मॉडल पेपर के आधार पर छात्र अपनी बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्राओं के मुकाबले छात्रों की संख्या बढ़ी है। शिक्षकों के मुताबिक इसका कारण यह है कि बीते वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा में काफी छात्र परिवार की आर्थिक मदद करने के कारण पढ़ाई नहीं कर सकें और परीक्षाओं में असफल हो गए। अब यह छात्र दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह से देखा जाए तो यह पढ़ाई के प्रति छात्रों की रुचि ही है, वह अपने करियर को लेकर चिंतित है।
ये होती है ओएमआर शीट
ओएमआर एक शीट होती है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न का जवाब आपको काले पेंसिल से गोला को ठीक से भरकर देना होता है। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते हैं, उनमें से जो भी विकल्प ठीक है, छात्र को उसका उत्तर ओएमआर शीट पर ए, बी, सी या डी के सामने गोले को भरकर देना होता हैं।
डीआईओएस राजेंद्र पांडेय ने बताया कि बोर्ड ने नए प्रारूप के अनुसार मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। सभी प्रधानाचार्यों को भी छात्रों की मदद के निर्देश जारी किए गए हैं।