- आर्यकुल कॉलेज में हुआ वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर नेशनल ई- वेबिनार का आयोजन
(www.arya-tv.com)वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता और नेशनल ई- वेबिनार “स्कोप ऑफ़ डिजिटल फोटोग्राफी इन टुडे वर्ल्ड” विषय पर आयोजित किया गया।
इस नेशनल ई- वेबिनार के स्पीकर सीनियर फोटोजर्नलिस्ट और फूजी फिल्म ब्रांड एम्बेसडर और मेंटर विकास बाबू रहे। वेबिनार कि शुरुआत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रो. आरती भट्ट द्वारा फोटोग्राफी डे सेलिब्रेट करने का मकसत और किस तरह से फोटोज हमारे जीवन में महत्व रखती है इसके बारे में बताया साथ ही उन्होंने फोटोग्राफी की शुरुआत और विकास को भी विस्तार पूर्वक बताया।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंहने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फोटो की हमारे जीवन में बहुत अहम् भूमिका होती है, फोटोज न केवल लम्हों को कैद करती है बल्कि यादों को सजों कर भी रखती है।
वही सीनियर फोटो जर्नलिस्ट विकास बाबूने अपने 15 साल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि फोटोग्राफी कभी भी कोई आपको सिखा नहीं सकता जब तक आपके अन्दर उसके लिए जज़्बा और पागलपन ना हो। दुनिया के किसी भी काम को करने के लिए आपका मेहनती होना बहुत जरुरी है। वहीं फोटोग्राफी डे पर विद्यार्थियों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि फोटोज और जीवन में फोकस होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही आपको जीवन कि ऊचाइयों तक ले जाएगा। इसके साथ ही पत्रकारिता विभाग द्वारा एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र—छात्राओं ने स्वयं से ली गयी फोटो को प्रदर्शित किया। जिसमें कालेज द्वारा प्रथम स्थान पर चित्रांश , द्वितीय स्थान पर धनजी और आस्था जोशी, तृतीय स्थान सौरभ त्रिपाठी तथा राजेश सिंह को कंसोलेशन पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया।
इस वेबनार में कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह सहित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं एजुकेशन विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षक मौजूद रहे। ई वेबिनार का आयोजन सहायक प्रो.प्रिया गौड़ द्वारा किया गया साथ ही कालेज की एच.आर.एन.वर्मा द्वारा वेबिनार को पूरी तरह से मैनेज किया गया।
प्रथम स्थान पर चित्रांश की फोटो

द्वितीय स्थान पर धनजी और आस्था जोशी की फोटो


तृतीय स्थान सौरभ त्रिपाठी की फोटो

कंसोलेशन पुरस्कार विजेता राजेश सिंह की फोटो
