- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान व पॉलीथिन संग्रहण के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
- स्वच्छता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने की, की अपील
(ARYA -TV)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर आज लखनऊ के पुराना हैदराबाद चैराहा पर स्थित पार्षद कैंप कार्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान एवं पॉलिथीन संग्रहण कार्यक्रम में साफ सफाई करके मा0 प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी के एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (एस यूपी) प्रतिबंधित करने के संकल्प में सहभागिता की।
उन्होंने पुराना हैदराबाद चैराहा पर साफ सफाई के पश्चात रोजमर्रा की चीजें बेचने वाली दुकानों पर जाकर सभी दुकानदारों से प्लास्टिक की जगह झोले का प्रयोग करने की अपील की, साथ ही सड़क किनारे पड़ी प्लास्टिक की थैलियों को उठाकर कचरे के डिब्बे में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग न करने व स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।