गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान बिजली के तार चोर गिरोह के आठ चोरो को गिरफ्तार किया

UP
  • गढ़मुक्तेश्वर/हापुड- दुर्वेश तोमर

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी का 36 कुन्तल विद्युत तार, तार/ केबिल काटने के 2 कटर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त 2 महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा जनपद हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में विद्युत उपकरण/तार चोरी की घटना कारित की गई हैं तथा इनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व अमरोहा में चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं विद्युत तार चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 08 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का 36 कुन्तल विद्युत तार, तार/केबिल काटने के 02 कटर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त 02 महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तार आरोपियों मे

1. सरजीत पुत्र कलवा निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

2. सुरेन्द्र पुत्र मदन निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

3. सुभाष पुत्र जयपाल निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

4. करन पुत्र श्याम सिंह निवासी डबल स्टोरी फ्लैट नं0-46/224 न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली।

5. रोहित पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

6. सुमित पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

7. रविन्द्र पुत्र किशोर निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।

8. जिशान पुत्र सलीम निवासी झुग्गी नं0 E-14 ब्लाक G न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-

  • राहिल पुत्र नामालूम निवासी K-414 न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली (कबाड़ी)।बरामदगी में 36 कुन्तल विद्युत तार चोरी का।
  • एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
  • तार/केबिल काटने के 02 कटर।
  • घटना में प्रयुक्त 02 महिन्द्रा पिकअप गाड़ी रजि० न0 – DL1LAF 5558 व UP14PT 1196 पुलिस के अनुसार स्याना रोड से बागडपुर गांव को जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।