(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना बिधनू के अंतर्गत एक मिट्टी से लदे डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित होकर क्षेत्रीय लोगों ने डंपर में आग लगा दी और देखते ही देखते गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर जाकर जमकर उपद्रव करते हुए तोड़फोड़ की और चौकी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हो को आग के हवाले कर दिया और वही बढ़ते बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और साथ ही एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव भी पहुंच गए। उन्होंने नाराज ग्रामीणों को शांत कराते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या था मामला
थाना बिधनू के कोरियां गांव के पास रेलवे कॉरीडोर के निर्माण के लिए डीएफसी कंपनी के डंपर मिट्टी ले जाने के काम में लगे थे। गुरुवार देर शाम गुरुवा खेड़ा गांव में रहने वाली माया देवी अपने किसी रिश्तेदार के साथ कानपुर के कोयला नगर से वापस गांव जा रही थी। इसी दौरान पिपरगंवा गांव के पास कारिडोर के लिए मिट्टी लेकर जा रहे एक डंपरों की चपेट मे आ गई और मौके पर ही माया देवी की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर तीन डंपर में आग लगा दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोरियां पुलिस चौकी पहुंच गए और वहां पर भी बवाल करने लगे इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने चौकी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
क्या बोले एसपी ग्रामीण
एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बिधनू के अंतर्गत पड़ने वाली चौकी वाली कोरियां के पास रेलवे कारिडोर कार्य में लगे डंपर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है। जिस डंपर से महिला की मौत हुई है उस चालक के ऊपर कार्रवाई की जा रही है और वही कुछ ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर तीन डंपर में आग लगा दी थी सभी की आग बुझा दी गई है और चौकी में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया है उन सभी ग्रामीणों को चिन्हित किया जा रहा है। जिन्होंने तोड़फोड़ करने का प्रयास किया है।