रुपए के लेन-देन के चलते व्हील चेयर चालक और लपके के बीच हुई मारपीट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटक से पैसे लेने के बाद व्हील चेयर चालक और लपके में विवाद हो गया। लपका और व्हीलचेयर चालक आपस में लात-घूंसे चलाने लगे। यह देखकर वहां मौजूद पर्यटक दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाहर ठेकेदार के लिए हाबिद नाम का युवक पर्यटकों को व्हील चेयर मुहैया करवाने और व्हील चेयर को चलाकर पर्यटक को घुमाने का काम करता है। यहां कमीशन लेकर पर्यटकों का कॉन्टेक्ट दिलाने वाले लपके भी संपर्क में रहते हैं।गुरुवार को हरेंद्र नाम के युवक ने हाबिद से कुछ पर्यटकों से कॉन्टेक्ट कराया था। इसके बाद उसने अपना कमीशन मांगा तो विवाद हो उठा। देखते ही देखते हाबिद और हरेंद्र में झगड़ा इतना बढ़ गया है कि वहां खड़े लोगों खतरा महसूस होने लगा। पर्यटक इधर-उधर हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

पूरी घटना वहां की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ताज सुरक्षा पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। दोनों में हुए झगड़े के पीछे पैसे का मामला था। इसलिए वहां लोगों ने बीच-बचाव भी नहीं किया। ताजमहल के पूर्वी गेट पर आए दिन इस तरह वारदात होती रहती हैं।

कई बार शोरूमों के बाहर पर इस तरह के झगड़े हुए हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों को शॉपिंग कराने और उनके होटलों में ठहराने की एवज में शोरूम और होटल संचालक कमीशन देते हैं। जब तय रुपए नहीं मिलते हैं तो विवाद होता है।