नाइट मार्केट की तैयारी होने से लोगो की बड़ी मुश्किलें जानिए क्या है कारण

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में कमला नेहरू रोड पर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने आवागमन में दिक्‍कत है। यहां नाइट मार्केट के निर्माण के लिए लोगों के मकानों और दुकानों के सामने मिट्टी खोदकर लगा दी गई है। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। मिट्टी के ढेर लगे होने से ग्राहक दुकानों में सामान खरीदने के लिए नहीं आ रहे हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत कमला नेहरू रोड पर नाइट मार्केट के विस्तार का काम चल रहा है। बाल भारती स्कूल से हनुमान मंदिर चौराहा तक नाइट मार्केट के निर्माण के लिए जिस ठीकेदार को काम दिया गया है। उसके द्वारा रोड पटरी को आरसीसी कराने, ड्रेनेज निर्माण आदि काम कराए जा रहे हैं। इन कामों को कराने के लिए मजदूरों द्वारा रोड पटरियों की खोदाई करके मिट्टियों का ढेर रोड पर बने मकानों और दुकानों के आगे लगा दी गई है। इससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में मुश्किलें हो रही हैं।

दो और चार पहिया गाड़यिां भी नहीं आ जा पा रही हैं। लोगों को गाडि़यां भी रात में बाहर खड़ी करनी पड़ रही हैं। इससे उन वाहनों के चालान होने का भी खतरा है। हालांकि, स्मार्ट सिटी के अफसरों का दावा है कि मिट्टियों के ढेर लोगों के घरों और दुकानों को छोड़कर लगे हैं। पौष पूॢणमा के कारण दो दिन शहर में रूट डायवर्जन होने के कारण गाड़यिों का आना-जाना प्रतिबंधित था, जिसकी वजह से मिट्टियां नहीं हटाई जा सकी हैं। एक-दो दिनों में मिट्टियां हटवा दी जाएंगी।