किसान आन्दोलन की वजह से आज बंद हैं कई रास्ते, जानें क्या है पूरा मामला

# National

(www.arya-tv.com) 26 जनवरी को हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद चिल्ला बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे संगठन ने भले ही धरना समाप्त कर दिया हो लेकिन अन्य सभी सीमाओं पर किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है। यूपी प्रशासन की सख्ती के बाद गुरुवार रात को ऐसा लग रहा था कि गाजीपुर बॉर्डर खुल जाएगा लेकिन यहां अभी प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में कहां.कहां किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और कहां.कहां रास्ते बंद हैं इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी।

ये रास्ते है बन्द।

मंगेश बॉर्डर बंद है।

सबोली बॉर्डर बंद है।

पियाऊ मनिहारी बॉर्डर बंद है।

लामपुर , सफियाबाद, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुली है।

NH-44 पर DSIDC नरेला के पास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और NH44 पर जाने से परहेज करें।