(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। उनपर आईपीसी सेक्शन 306 केस है। अभी तक सूरज पंचोली इस केस में क्लीन साबित नहीं हो पाए हैं। इसपर सूरज पंचोली का कहना है कि जिया खान सुसाइड केस ने मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाया है। मेरे फिल्मी करियर को भी बर्बाद किया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में सूरज आगे कहते हैं कि यह बहुत गलत है। इंसाफ होने में देरी हो रही है क्योंकि जिया खान की मां राबिया खान कोर्ट में सुनवाई के लिए आती ही नहीं हैं।
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस में भी सूरज पंचोली का नाम घसीटा जा रहा था। सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कर रहे थे। इन सबके बीच सूरज और उनकी मां काफी टेंशन में रहे। सूरज कहते हैं कि मेरी मां यह सोचकर परेशान रहती हैं कि मैं कहीं कुछ कर न लूं। उन्होंने मेरे से कई बार इस सिलसिले में बात की। मैं बहुत बोलने वाला इंसान नहीं हूं। जब मेरी परेशानी की बात आती है तो मैं चुप्पी साध लेता हूं। मैं परिवार से भी परेशानी के बारे में बात नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरी वजह से वे लोग टेंशन और स्ट्रेस लेंगे।