वाराणसी(www.arya-tv.com) मौसम विभाग ने जानकारी में बताया कि मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। दिन में तीखी धूप होने के साथ ही शाम को भी मौसम गर्म हो गया है।
गुरुवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा, जबकि बुधवार को बढ़कर 29.6 तक पहुंच गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि फिलहाल रविवार तक मौसम साफ रहने और दिन में तेज धूप होने की संभावना है। इस वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी होने के भी आसार है।