(www.arya-tv.com) राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण ठण्ड के बीच चोरों का आतंक फिर से शुरू हो चुका है। चोर आजकल हाई-वे से सटे गांवों में डिस्कॉम के सब स्टेशनों, औद्योगिक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ कर रहे हैं। इस चोरी के मामले में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आकाश हरिवंश ने रिपोर्ट में बताया कि, लाडपुरा में गगवाना रोड पर हाई-वे के समीप सिंगल फेज का ट्रांसफार्म लगा है। इससे गांव के 30-35 घरों में बिजली सप्लाई की जाती है। चोरों ने ट्रांसफार्मर गिराकर उसमें से ऑयल औैर कॉपर वायर निकाल लिया। इससे डिस्कॉम को करीब 90,000 रुपए का नुकसान हुआ है।
शातिर चोरों ने पहले ट्रांसफार्मर से गांव की सप्लाई काटी औैर फिर वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। सप्लाई कटने से लाडपुरा गांव अंधेरे में डूब गया, डिस्कॉम की टीम ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई को सुचारू किया। उन्होंने कहा कि भीषण ठण्ड में कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर आज कल चोर बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में पालरा, गेगल के इलाकों में ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे इसके बाद अब मंगलवार की रात में चोरों ने लाडपुरा में ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया।
गेगल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आकाश हरिवंश ने मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि, पिछले दिनों गेगल जीएसएस में भी चार ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला सामने आया था। वहीं पिछले दिनों पालरा इंडस्ट्रियल एरिया से भी चार ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे, जिसमें चोरों ने एक बड़ा ट्रांसफार्मर नीचे उतार लिया था, लेकिन उसे ले जाने में सफल नहीं हो सके।