कानपुर: माघ मेले के चलते जनवरी से मार्च के बीच 24 दिन बंद रहेंगे टेनरियां, ये है वजह

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुरः प्रयागराज में होने वाले माघ मेला को देखते हुए गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए कानपुर के चमड़ा उद्योग को बंद किया जाएगा. टेनरी को हर स्नान से पहले तीन दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी, क्योंकि कानपुर से इलाहाबाद गंगा का जल पहुंचने में लगभग तीन दिन का समय लगता है. इसलिए 3 दिन पहले से ही कानपुर में मौजूद टेनरी को बंद किया जाएगा. 12 जनवरी से लेकर 8 मार्च के बीच छह प्रमुख स्नानों के दौरान लगभग 24 दिन तक टेनारिया बंद रहेगी.

आपको बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है. वहीं माघ मेले की शुरुआत भी प्रयागराज में हो रही है. देशभर से लोग गंगा स्नान के लिए यहां पर पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए कानपुर की टेनारिया स्नान के तीन दिन पहले बंद करने का फैसला लिया गया है. ताकि गंगा प्रदूषण न हो और लोग सच और निर्मल जल में स्नान कर सके पहले स्नान 15 जनवरी को पड़ रहा है. जिस वजह से आज से टेनारिया बंद कर दी गई है.

24 दिन बंद रहेगी टेनरी
15 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ रही है जिस दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं इसके लिए 12 से 15 जनवरी तक टेनारिया बंद रहेगी. वहीं पूर्णिमा 25 जनवरी को पड़ रही है. इसके पहले 22 से 25 जनवरी तक भी उद्योग बंद रहेगा मौनी अमावस्या 9 फरवरी को पड़ रही है .जिस वजह से 6 से 9 फरवरी को भी टेनरी बंद रहेगी वहीं बसंत पंचमी 14 फरवरी को पड़ रही है इसके 3 दिन पहले 11 से 14 फरवरी तक भी व्यापार बंद रहेगा. माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को पड़ रही है इसके पहले 21 से 24 फरवरी तक टेनरी बंद रहेगी महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ रही है जिसके चलते 5 से 8 मार्च तक टेनरी बंद रहेगी.