अपार्टमेंट की लिफ्ट हुई खराब,11वीं मंजिल पर बीमार व्यापारी की मौत

Uncategorized

(www.aryatv.com)लखनऊ में एलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने से 11वीं मंजिल पर रहने वाले व्यवसायी एस. अंसारी (64) की जान चली गई। अपार्टमेंट की बड़ी लिफ्ट खराब थी। स्ट्रेचर पर ले जाने की मजबूरी के कारण बीमार बुजुर्ग को जल्द नहीं उतारा जा सका। काफी समय बाद उन्हें किसी तरह छोटी लिफ्ट से नीचे उतारा गया, लेकिन समय से अस्पताल नहीं पहुंचा पाने के कारण मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

एस. अंसारी अपने कारोबारी बेटे इरफान के साथ सृष्टि अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में 1104 नंबर फ्लैट में रहते थे। सोमवार को उनके सीने में तेज दर्द उठा और तबीयत बिगड़ गई। एम्बुलेंस आकर नीचे खड़ी रही। उनका बेटा एलडीए के इंजीनियरों से लिफ्ट दुरुस्त कराने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन एलडीए के इंजीनियर खराब पड़ी लिफ्ट सही नहीं करा पाए। दोपहर से शाम हो गई। रात में उन्हें घर पर ही रोकना पड़ा। हालांकि अपार्टमेंट की छोटी लिफ्ट चालू थी, लेकिन उन्हें उससे नहीं ले जाया जा सकता था। क्योंकि एस. अंसारी कुछ दिन पहले बाथरूम में गिरकर चोटिल हो गए थे और उनके कूल्हे का ऑपरेशन हुआ था। लिहाजा स्ट्रेचर पर ही उन्हें बड़ी लिफ्ट से उतारा जा सकता था। तबीयत बिगड़ने पर बड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार 11 बजे छोटी लिफ्ट से उन्हें उतारा गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी सांसें थम गई।

ठेकेदार और ओटिस के खिलाफ एफआईआर
लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीज की मौत के मामले में एलडीए ने पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार व ओटिस कम्पनी पर थोप दी। प्राधिकरण ने लिफ्ट का काम देख रहे जेई संजय भाटी से सवाल तक नहीं किया। एलडीए के अधिशासी अभियन्ता केके बंसला ने कहा कि ओटिस व ठेकेदार नदीम के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी गयी है। उनका कहना है कि सोमवाह को लिफ्ट सही थी। यह मंगलवार को खराब हुई थी। विवेक शर्मा, सचिव, सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि मैं एलडीए व ओटिस के अधिकारियों को सोमवार से ही लिफ्ट बनवाने को कह रहा था। लेकिन कोई नहीं आया, जिसकी वजह से यह घटना हुई। मंगला प्रसाद सिंह, सचिव, एलडीए कहते हैं कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार व दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पिता का पार्थिव शरीर किसी तरह कमरे में लेकर पहुंचे
अस्पताल में मृत घोषित करने के बाद जब एस. अंसारी का शव सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचा तब भी लिफ्ट नहीं बनी थी। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव के साथ उनके बेटे की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वे जोर-जोर से रो रहे हैं। लिफ्ट न बनने की वजह से अपनी परेशानी बता रहे थे।