पहला कट-ऑफ आते ही बच्चों मे मची अफरा तफरी

Education

(Aryatv webdesk:lucknow ) khushboo 

नई दिल्ली। विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार देर रात अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की। पिछले साल के मुकाबले इस बार न्यूनतम अंकों में गिरावट देखने को मिली है। एलएसआर में बीए (प्रोग्राम) की पहली कट-ऑफ 98.75 प्रतिशत है। इसके बाद बीए (ऑनर्स) इन जर्नलिज्म और बीए (ऑनर्स) इन साइकोलॉजी हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2018-19 अकादमिक सत्र के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस साल सबसे ज्यादा कट-ऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज के बीए (प्रोग्राम) कोर्स की गई है। इस कोर्स में दाखिले के लिए 98.75 फीसदी अंक पाने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की बीए (ऑनर्स) इन जर्नलिज्म की इस साल कट-ऑफ 98.50 प्रतिशत है। वहीं एलएसआर का बीए (ऑनर्स) इन साइकोलॉजी की कट-ऑफ 98.25 प्रतिशत है।

साइंस स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ हिंदु कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज की गई है। हिंदू कॉलेज में बीएसी (ऑनर्स) इन फिजिक्स की कट-ऑफ जहां 98 प्रतिशत है, वहीं खालसा कॉलेज ने भी बीएसी (ऑनर्स) इन कंप्यूटर साइंस में कट-ऑफ इतनी ही रखी है। सेंट स्टीफंस कॉलेज में इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ इस बार 98.75 प्रतिशत तक गई है। वहीं आर्ट्स के लिए 98 प्रतिशत और साइंस के छात्रों के लिए कट-ऑफ 97.5 प्रतिशत है। इंगल्शि (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 97.5 प्रतिशत तक गई है।