पुलवामा हमले के दौरान DSP था देवेंद्र सिंह? विपक्ष ने उठाए सवाल

# ## National

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद हंगामा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि डीएसपी क आतंकियों के साथ कनेक्शन हैं। जम्मू-कश्मीर जैसी संवेदनशील जगह पर तैनात पुलिस का इतना बड़ा अधिकारी आतंकियों के साथ मिलकर बड़े हमले को प्लान कर रहा था। सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक को लेकर कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की अन्य पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से सीधे सवाल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं देवेंद्र सिंह का पुलवामा कनेक्शन भी सामने आ रहा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि क्या गिरफ्तार डीएसपी सिर्फ एक मोहरा है। पीएम मोदी और ​अमित शाह बताएं कि पुलवामा में आरडीएक्स कहां से आया। गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि डीएसपी के तार जम्मू कश्मीर से जुड़े हैं या फिर दिल्ली से।

पंजाब में आतंकियों से सांझगांठ को लेकर डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि देवेंद्र सिंह उस समय डीएसपी थे जब पुलवामा में हमला हुआ था। 2001 के संसद पर हुए हमले में उनका क्या हाथ था? पुलवामा हमले में उनका क्या हाथ था, क्योंकि वह वह पर डिप्टी एसपी था? सुरजेवाला ने कहा कि देश के गृहमंत्री को स्वयं इस मामले की तहकीकात करके देश को व्यक्तव्य देना चाहिए।

अधीर रंजन ने कहा कि पुलवामा हमले की नई तरीके से जांच होनी चाहिए।