यूपी में पहला वैक्सीन का ड्राई रन, 11 जनवरी से होगा शुरू

Lucknow

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश में लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर काफी संजीदा हैं। इसे लेकर वह खुद इस बाबत हो रही तैयारियों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 11 जनवरी को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीसरी बार किए जा रहे ड्राई रन को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित करते हुए सभी तैयारियों की गहन समीक्षा की जाए। इस बारे में जिलों में किए जा रहे कार्यों की नियमित मानिटरिंग किया जाय।

इससे पहले प्रदेश में 5 और 8 जनवरी को सफलतापूर्वक ड्राई रन का संचालन किया जा चुका गया है। अब तीसरी बार 11 जनवरी को भी ड्राई रन का संचालन किया जाएगा। देश में पहला राज्य यूपी है, जो कोरोना वैक्सीन को लेकर तीसरी बार भी ड्राई रन करने जा रहा है। यह अभियान सभी जिलों के छह स्थानों (तीन शहरी और तीन ग्रामीण) में चलाया जाएगा। प्रदेश में तीन चरणों में टीकाकरण का संचालन किया जाएगा।