नशे में धुत सिपाही ने महिलाओं और थाने में बैठे सहकर्मियों के साथ की बदसलूकी; सस्पेंड

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सिपाही की करतूत से खाकी शर्मसार हुई है। मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है। यहां अशोक प्रधान नाम का सिपाही नशे में धुत होकर महिलाओं और राहगीरों से बदसलूकी करता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नशेबाज सिपाही को निलंबित कर दिया है।

थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से भी की बदसलूकी

थाना कर्नलगंज में तैनात सिपाही अशोक प्रधान ने राहगीरों के साथ बदसलूकी की। इसके अलावा थाने के अंदर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों व थाने में मौजूद अन्य लोगों से भी अभद्रता की। कुछ लोगों ने उसकी इस हरकत को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगा। सिपाही की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने सिपाही पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

मेडिकल कराने के निर्देश

पश्चिम कानपुर नगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी कर्नलगंज की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और मेडिकल जांच कराए जाने के आदेश दिए गए हैं और अन्य आरोपों की भी जांच हो रही है।