(www.arya-tv.com) इंदिरानगर में नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक कबाड़ की आड़ में घरों के बाहर खड़ी कार व बाइक की बैटरी चोरी करने लगा। मंगलवार सुबह एक पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने शक के आधार पर गायत्रीनगर निवासी श्यामू नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसने सोमवार रात बाइक की बैटरी चोरी कर कबाड़ी को बेच दी थी। पुलिस कबाड़ी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके यहां चोरी के समान की काफी समय से खरीद-फरोख्त हो रही थी। जिसमें किताबों से लेकर घरेलू समान तक शामिल हैं। इसके विषय में पुलिस पता लगा रही है।
पलक झपकते ही पार करता था बैटरी, कबाड़ी से करता था सौदा
इंदिरानगर निवासी अजमत जफर के मुताबिक मंगलवार को उनके घर के बाहर बाइक खड़ी थी। जिसकी एक दिन पहले ही बैटरी (1850 रुपये) लगवाई थी। जिसके चोरी होने पर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि इलाके का श्यामू चुरा ले गया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पीआरवी 501 सिपाही श्रीकांत व वीरेंद्र दीक्षित ने आरोपी की निशानदेही पर पालीगांव गायत्रीनगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान से बैटरी बरामद की। जहां उसने उसको 245 में बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक नशे की लत के चलते श्यामू कबाड़ बीनने की आड़ में चोरी करने लगा। वह चंद मिनट में बाइक व कार की बैटरी खोल लेता। कबाड़ की बोरी में रखकर ले जाने पर कोई शक भी नहीं करता।
चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी के विषय में हो रही पड़ताल
इंदिरानगर पुलिस के मुताबिक चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। उसके दुकान के समान की भी जांच की जाएगी। जिससे पता लगाया जा सके कि वह इससे पहले कितना चोरी के सामान खरीद चुका है। साक्ष्यों के आधार पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
