(www.arya-tv.com)बालूपुरा रेलवे फाटक के निकट नाले में ई-रिक्शा सहित गिरने से चालक युवक की माैत हाे गई। सुनसान इलाका हाेने के कारण करीब डेढ़ घंटे युवक की लाश नाले में पड़ी रही। गुरुवार सुबह राहगीराें की सूचना पर पुलिस ने शव काे नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने जेसीबी की सहायता से नाले से ई- रिक्शा और चालक के शव को बाहर निकाला।
प्रारंभिक ताैर पर पुलिस का मानना है कि गुरुवार तड़के ई-रिक्शा को चलाते समय संतुलन बिगड़ने से नंदकिशाेर रिक्शा सहित नाले में गिरा है, सिर में घातक चाेट के कारण उसकी माैत हाे गई। सुनसान इलाका हाेने के कारण किसी ने नाले में पड़े रिक्शा और नंदकिशाेर काे नहीं देखा। आदर्शनगर थाना प्रभारी हेमराज मूड के अनुसार शव अकड़ा हुआ था, इससे प्रतीत हाेता है कि करीब 2 या 3 घंटे तक वह पानी में पड़ा रहा।
लाेगाें का मानना है कि एस्केप चैनल की दीवार टूट-फूट गई है। अगर एक फीट ऊंची भी दीवार हाेती ताे रिक्शा चालक की जान बच सकती थी। आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि गुरुवार सुबह इलाके के लाेगाें ने थाने पर सूचना दी थी कि बालूपुरा के निकट रेलवे फाटक के पास आनासागर एस्केप चैनल में एक ई- रिक्शा तथा उसका चालक पड़ा हुआ है।
पुलिस दल माैके पर पहुंचा, जहां सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच चुकी थी। जेसीबी की सहायता से पहले नाले में पड़े युवक को बाहर निकाला गया। बाद में जेसीबी की सहायता से गहरे नाले से ई-रिक्शा को बाहर निकाला गया। दस्तावेज से पता चला कि मृतक सांसी बस्ती निवासी नंदकिशोर था। वह कृषि उपज मंडी सुभाष नगर में सब्जी के थोक विक्रेता राजू के लिए ई- रिक्शा चलाया करता था। मृतक नंदकिशोर के परिजन की माैजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।