कफन के साथ दफन हुए पिता के सपने, बेटी ने बताया ये सच

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) उन्नाव जिले के असोहा में बबुरहा गांव में बुआ-भतीजी की हत्या व गंभीर किशोरी की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। पढ़ाई के प्रति लगन देख पिता ने बेटी को सरकारी नौकरी में भेजने के इरादे से मेहनत मजदूरी से जोड़ी पाई-पाई खर्च कर उसे 10वीं कक्षा तक पहुंचाया।

अंतिम संस्कार के दौरान कफन में लिपटी बेटी को देख पिता के सपने उसी कफन के साथ दफन हो गए। एक मृत किशोरी के पिता ने सपने में नहीं सोचा था कि उसके अरमान इस तरह बिखर जाएंगे। तीन बच्चों में वह बड़ी बेटी (मृतका) को पढ़ा-लिखा कर अफसर बनाना चाहता था।

घासफूस के घर में जीवन यापन करने वाला पिता खेती और मजदूरी कर धन इकट्ठा कर परिवार को पालने और बेटी को पढ़ाने में जुटा रहा। उसे विश्वास था कि बेटी पढ़-लिख कर कुछ बनेगी और उसकी मेहनत सफल हो जाएगी। उसने हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।