(www.arya-tv.com) पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीने से चल रहे तनाव के बीच चीन के एलएसी से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा लेने का दावा किया गया है। चीन के हॉन्ग कॉन्ग शहर से प्रकाशित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि भीषण सर्दी के इस मौसम में जंग की संभावना कम होने की वजह से चीनी सेना को भारत से लगी ‘विवादित सीमा’ से हटाया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी सैनिक सेना के वाहन में गए ताकि भारतीय पक्ष उन्हें देख सके और उसकी पुष्टि कर सके। अखबार ने ये सैनिक अल्पकालिक समय के लिए शिंजियांग और तिब्बत मिलिट्री क्षेत्र से तैनात किए गए थे।
भारतीय सेना ने भी माना है कि चीनी सैनिक वापस गए हैं। हालांकि भारतीय सेना ने कहा कि अभी तक तनाव वाले इलाकों से कोई चीनी सैनिक नहीं हटा है। इन जगहों पर गत वर्ष 5 मई से तनाव बना हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी अखबार के 10 हजार सैनिकों को हटाने के दावे की स्वतंत्र पुष्टि करने कोई तरीका नहीं लेकिन अगर इतने बड़े पैमाने पर सैनिकों को हटाया गया होता तो सैटलाइट तस्वीरों या संचार उपकरणों की मदद से उसे पकड़ा जा सकता था।
