नए साल के बीच ड्रैगन ने सख्त गाइडलाइन जारी की, पाबंदियों का लोगों ने किया विरोध

International

(www.arya-tv.com)दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलाने वाला चीन अब खुद इस संक्रमण से डरने लगा है। दरअसल, चीन में 12 फरवरी से ‘लूनर न्यू इयर’ शुरू हो रहा है। इस दौरान चीन में सरकारी छुट्‌टी रहती है। करोड़ों लोग नया साल मनाने के लिए ट्रैवल करेंगे। ऐसे में सरकार को कोरोना संक्रमण के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का डर सताने लगा है। अब चीनी प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कड़ी गाइडलाइन जारी की है, जिसका विरोध शुरू हो गया है।

चीन में नए साल के दौरान करोड़ों लोग अपने गांव या बाहर घूमने निकलते हैं। इस दौरान बस, ट्रेन और एयरपोर्ट पर पैर रखने तक की जगह नहीं होती। सड़कों पर भी वाहनों की लाइन लगी रहती है। चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत में एक ही दिन में 2000 कोरोना के नए केस ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।

चीनी हेल्थ कमिशन की गाइडलाइन में ये सब
जो लोग गांव से लौटेंगे, उन्हें 7 दिन पहले का Covid-19 ‍निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा। साथ ही 14 दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा।
जो लोग बाहर से आएंगे, उन्हें 14 दिन सरकार द्वारा तय किए गए क्वारैंटाइन होटल में बिताना होगा। वे अपने घर नहीं जा सकेंगे।

स्वाॅब के अलावा मल के सैंपल टेस्ट को लेकर चिंता
नए साल के सेलिब्रेशन के लिए जो लोग बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही उन्हें कोरोना बचाव के लिए जारी सरकारी गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना होगा। लोगों की सबसे बड़ी चिंता मल के सैंपल जांच को लेकर है। गले और नाक के स्वॉब टेस्ट के अलावा चीन में मल टेस्ट भी किया जा रहा है। ऐसे में लोग इससे बचने के लिए न्यू इयर प्लान कैंसिल कर रहे हैं।