डॉ. सुधीर गुप्ता ने BRD से किया रिजाइन:अब ग्रीनलैंड अस्तपाल में करेंगे प्राइवेट प्रैक्टिस

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में टीका लगने के बाद बीमार तीन मासूम की मौत के मामले में फंसे डॉ. सुधीर गुप्ता ने BRD मेडिकल कॉलेज से रिजाइन कर दिया। वे BRD स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। हालांकि, इस इस्तीफे को उन्होंने निजी कारण बताते हुए कहा कि अब वे अपने करीमनगर, चरगावां स्थित प्राइवेट अस्पताल ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में ही प्रैक्टिस करेंगे।

3 मासूमों की हुई थी मौत
दरअसल, BRD मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपने प्राइवेट अस्पताल ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में 5 मार्च, 2023 को तीन नवजातों को टीका लगाया था। वैक्सीन लगते ही तीनों मासूमों का शरीर नीला पड़ गया। डॉक्टर ने आनन-फानन में तीनों को BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन, एक मासूम की 5 मार्च को तो दूसरे की 12 मार्च को मौत हो गई। ज​बकि, 17 मार्च को इलाज के दौरान तीसरे मासूम ने भी दम तोड़ दिया।

अस्पताल का सील भी खुला, FIR भी दब गई
मासूम की मौत की सूचना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। तीनों मासूमों के परिजनों ने डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या FIR भी कराई। टीकों का नमूना जांच के लिए भेजकर CMO की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। लेकिन, फिर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में लीपापोती कर जल्द ही अस्पताल की सील भी खोल दिया और पुलिस केस भी ठंडे बस्ते में चला गया।

अब प्राइवेट अस्पताल में देंगे सस्ता और बेहतर इलाज
रविवार को अपने प्राइवेट अस्तपाल ग्रीनलैंड हॉस्पिटल पर डॉ. सुधीर गुप्ता ने हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डीके गुप्ता और डॉ. विजय रंजन के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, ”हमारा उद्देश्य है कि गोरखपुर शहर में एक ऐसी चिकित्सा व्यवस्था की रचना तैयार की जाए, जिसमें एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मौजूद हों। जिससे कि आम नागरिक पर उसका बहुत आर्थिक भार भी ना पड़े।

इसे देखते हुए गोरखपुर में एक ऐसे अस्पताल की रूपरेखा तैयार हो रही है, जिसमें सभी रोगों के विभाग और सभी प्रकार की जांचों की सुविधायुक्त अत्याधुनिक तकनीक और मशीनों से युक्त एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तैयार हो रहा है।