भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए मेडिकल कॉलेज के रीडर

# ## UP

(www.arya-tv.com) बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बड़ी देवकाली अयोध्या के रीडर डॉ राम दरस यादव को तत्काल कॉलेज से हटा दिया गया। उन पर कई मामले में भष्ट्राचार के आरोप है। इसमें कॉलेज की जमीन अपने नाम कराने के आरोप है। अयोध्या कमीश्नर मंडल की जांच रिपोर्ट के बाद शासन स्तर पर यह फैसला लिया गया।

रीडर डॉ राम दरस यादव पर आरोप है कि 2017-18 में कार्यवाहक प्राचार्य के पद पर रहते हुए भष्ट्राचार किया था। कॉलेज की जमीन खरीदते समय जमीन मालिकाना में अपना नाम दर्ज करा लिया था।  इस मामले में जांच के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। छह माह पहले शासन ने कमीश्नर मंडल गठित कर इसकी जांच कराई। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें डॉ राम दरस यादव को यहां से हटाकर उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। प्राचार्य उपेंद्र तोमर ने बताया कि शासन स्तर पर उन्हें पत्र प्राप्त हो गया।