डॉ.राजेश्वर सिंह ने यूपी के पत्रकारों का दिल जीता !

Lucknow
  • डॉ.राजेश्वर सिंह ने यूपी के पत्रकारों का दिल जीता!

(www.arya-tv.com)यूपी विधानसभा में लखनऊ के सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर​ सिंह वैसे तो लगातार मीडिया में अपनी अलग कार्यशैली के कारण छाये रहते हैं पर इस बार वह पत्रकारों को मिलने वाली आर्थिक मदद की खबर के कारण चर्चा के केन्द्र बने हुए हैं। विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को एक्स के माध्यम से धन्यवाद दिया है। दरअसल दो हफ्ते पहले राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिलकर पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु पत्र देकर निवेदन किया था कि पत्रकारों की मदद के लिए पत्रकार कल्याण कोष बनाकर उसमें धन का आवंटन किया जाये तो। मुख्यमंत्री के कहने पर उनके प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने तुरंत उस पर एक्शन लेते हुए पत्रकारों के पक्ष में 80.30 लाख रूपये जारी कराते हुए शासानादेश जारी किया। जिसको लेकर 2 दिने से सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में डॉ.राजेश्वर सिंह का नाम छाया हुआ है।