सरोजनीनगर के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने, उनकी खेल प्रतिभा को निखारने साथ ही खेल के अधिक से अधिक अवसर-संसाधन प्रदान करने और सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने के उद्देश्य से सरोजनीनगर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा 4 दिसंबर 2022 को शुरू की गई ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जिसके 6वें चरण में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले दिनांक 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को होने जा रहा है।
इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत 48 टीमें के 720 उर्जावान युवा खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, तथा 50 रोमांचक मुकाबले खेले गए। अब इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच खेला जाना निर्धारित है। डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा इस चैंपियनशिप के विजेता टीम को ₹ 50 हजार, स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र तथा उपविजेता टीम को ₹25 हजार, स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
इससे पूर्व सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत 5 भव्य खेल आयोजनों (अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट, क्रिकेट चैंपियनशिप, फुटबॉल टूर्नामेंट, वॉलीबॉल चैंपियनशिप, अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप ) में 5200 से अधिक खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का उत्कृष्ट मंच, अवसर और प्रोत्साहन मिल चुका है। वहीं 6ठवें चरण की क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जा रहे इंटर स्पोर्ट्स क्लब का लीग मुकाबला अभी जारी है।