डॉ.अजय शुक्ला
डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी बने असली योद्धा।
लखनऊ को कोरोना से बचाने के लिए दिन—रात मेहनत से जुटे।
(www.arya-tv.com)जहां एक तरफ लोग लगातार कोरोना के वायरस से भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं वहीं नगर निगम के मुखिया डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ लगातार दिन—रात नगर निगम क्षेत्र की जनता को इस वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्लानिंग करते व जनता को जागरूक कतरे नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में नगर आयुक्त द्वारा समय से घरों से कूड़ा उठाने, प्रतिदिन साफ—सफाई के इंतजाम व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को अन्य लोगों को इस वाइरस से बचने की सलाह दे रहे हैं जो कि इस महामारी में हमारे शहर को सुरक्षित करने का काम करेगा।
श्री त्रिपाठी द्वारा सबसे पहले उन सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए उपकरण उपलब्ध कराये गये। साथ ही मीटिंग करके इस बात की साफ हिदायद दी गयी कि किसी को छुट्टी नहीं दी जायेगी जो इस कार्यों में लगे हुए हैं इसके साथ ही सबके समय का निर्धारण भी किया गया जिससे कि काम का बोझ किसी एक पर न आये। साथ ही जिन इलाकों में इस वाइरस के मरीज मिले हैं उन इलाकोें में चूना आदि से समय—समय पर डाला जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बिना कार्य कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और न ही भीड़ लगाये, क्योंकि शहर में धारा 144 लगी हुई है।
नगर निगम द्वारा किये गये आवश्यक कार्य
1—संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस
नगर निगम ने लखनऊ की जनता से अपील की है कि लोग जरूरी काम से घरों से निकले हैं वह आपस में सोशल डिस्टेंस जरूर रखें जिससे कि वायरस का संक्रमण न हो।
2—जनता कर्फ्यू की अपील
प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील को सबसे जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है 22 दिन रविवार को लोग घरों से न निकले जिससे कि वायरस का संक्रमण आगे न बढ़ पाये सभी लोग इस भीषण संक्रमण से बचे रहें। क्योंकि अगर हम लोगों ने जल्द से जल्द अपनी बुद्धिमानी न दिखायी तो खतरे में पड़ सकते हैं। इसलिए नगर निगम के नगर आयुक्त की अपील है कि इस कर्फ्यू में अपनी जन सहभागिता अवश्य दिखाये और प्रधानमंत्री की बतायी गयी सभी बातों को ध्यान से अनुसरण करे।
3—ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव
नगर निगम द्वारा सभी प्रमुख संक्रमित जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव का कार्य समय रहते किया जा रहा है जिससे कि संक्रमण आगे न बढ़े। इस कार्य में सफाई कर्मचारियों व अन्य का पूरा सहयोग मिल रहा है।
4—सफाई की व्यवस्था दो पालियों में
नगर आयुक्त् द्वारा बुद्धिमानी का परिचय देते हुए दो पालियों में सफाई की व्यवस्था की गयी है जिससे कि एक ही कर्मचारी पर पूरा लोड न हो और सफाई व्यवस्था का पूरा हो सके।
5—कूड़ा उठाने की नियमित व्यवस्था
नगर आयुक्त् सख्त आदेश दिया गया है कि कूड़ा उठाने का काम नियमित रूप से हो जिससे कि कूड़े के कारण किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
6—33 फागिंग मशीनों से का प्रयोग
नगर निगम द्वारा अपनी 33 फागिंग मशीनों का उपयोग करते फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिस कि संक्रमण को पूरी तरह से काबू किया जा सके और संक्रमण आगे न हो।
7—स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रिंकलर का प्रयोग
वहीं लम्बी सड़कों पर व बड़ी जगहों पर स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रिंकलर का प्रयोग किया जा रहा है।
8—घरों को सेनीटाइज करना
इसके साथ ही जिन स्थानों पर इस वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं उनके घरों को नगर निगम द्वारा सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
इस तरह अगर देखा जाये तो संकट की इस घड़ी में नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि का कार्य सराहनीय है।