यूपी के इस शहर में अब डॉल्फिन सफारी, नाव से उठा सकेंगे लुत्फ, वन विभाग ने की बड़ी प्लानिंग

# ## UP

 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वन विभाग टाइगर सफारी की तर्ज पर डॉल्फिन सफारी बनाने जा रहा है. वन विभाग ने इसका प्लान तैयार किया है. देशी-विदेशी पर्यटक नाव से डॉल्फिन सफारी कर सकेंगे. डीएफओ स्वाति ने  इस परियोजना को लेकर बात की.

वन विभाग के अनुसार, गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार से वाराणसी शहर से दूर कैथी से ढकवां गांव के बीच गंगा में डॉल्फिन की संख्या बढ़कर 50 से ज्यादा हो गई है. डॉल्फिन परिवार को सब करीब से देख पाएंगे.

आज परियोजना लॉन्च 
डॉल्फिन सफारी के बारे में डीएफओ स्वाति ने कहा कि हमने आज इस परियोजना को लॉन्च किया है और जल्द ही एक पोर्टल पेश करेंगे, जहां पर्यटक और पर्यावरण के प्रति उत्साही लोग लॉग इन कर सकते हैं और सुबह की मुफ्त डॉल्फिन सवारी का आनंद ले सकते हैं.