2 आतंकी पहुंचे जहन्‍नुम…3-4 को सुरक्षाबलों ने घेरा, J&K में डोडा के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी

# ## National

(www.arya-tv.com)जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सेना को घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। गंडोह के सिनु इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी 3-4 आतंकवादी और छिपे होने की आशंका है। गौरतलब है कि 11 जून को छत्तरगल्ला में एक चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

4 आतंकियों पर 5-5 लाख का इनाम

इन दोहरे हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। जिले में घुसपैठ कर सक्रिय 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों के बारे में भी एजेंसियों को इनपुट मिला है। इन आतंकियों पर सेना ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह के भद्रवाह सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया है। जिसके बाद से फायरिंग हो रही है।डोडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार संदिग्धों को देखे जाने की सूचना सेना को मिल रही थी। लेकिन सर्चिंग के बाद भी इनका सुराग नहीं लग पा रहा था।

आज फिर से संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद अभियान चलाया गया। घेरा सख्त होते देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद 2 आतंकी मारे गए हैं। अभी भी रुक-रुककर आतंकी फायरिंग कर रहे हैं। डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी है। सेना ने बताया है कि आतंकियों की मौजूदगी के पुख्ता सबूत मिलने के बाद अभियान चलाया गया था। जम्मू कश्मीर पुलिस भी ऑपरेशन में मदद कर रही है।