(www.arya-tv.com) प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त होता दिख रहा है। सभी डाक्टरों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि भर्ती डेंगू मरीज के लिए दो यूनिट से ज्यादा प्लेटलेट्स की डिमांड कतई न करें। इससे तीमारदार परेशान होकर दलालों की चंगुल में फंस जाता है और उसे नकली प्लेटलेट्स थमा दिया जा रहा है। जिले के 28 ऐसे अस्पतालों को चिह्नित किया गया है जो डेंगू मरीजों के लिए 2 यूनिट से ज्यादा प्लेटलेट्स की डिमांड कर रहे हैं। इन अस्पतालों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी को सौंप दी है। जिलाधिकारी ने इन अस्पताल संचालकों को भी इसके लिए सख्त हिदायत दी है। चिह्नित 28 अस्पतालों में शहर के नामचीन निजी अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं।
अफसरों ने ब्लड बैंकों के जरिए चिह्नित किए अस्पताल
बता दें कि लगातार ऐसे तीमारदार ब्लड बैंक पहुंच रहे हैं जो 4 से 6 यूनिट प्लेटलेट्स एक साथ मांग रहे हैं। डाक्टर बकायदा पर्चे पर लिखकर भी दे रहा है। इससे ब्लड बैंकों पर दबाव भी पड़ रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गोपनीय तरीके से इसकी जांच की। ब्लड बैंकों में जाकर ऐसे पर्चों की जांच की गई जिस पर 2 यूनिट से ज्यादा प्लेटलेट्स की डिमांड की गई थी। इसमें 28 बड़े अस्पतालों का नाम सामने आया।
जिलाधिकारी ने सभी अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया है कि यदि अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता हो तो उसका भी उल्लेख पर्चे पर करें कि मरीज का प्लेटलेट्स कितना है। यदि गंभीर मरीज है और उसे ज्यादा प्लेटलेट्स चाहिए तो पर्चे पर पूर विवरण लिखकर ही ब्लड बैंक भेजें।
इन अस्पतालों से मांगे गए ज्यादा प्लेटलेट्स
नाजरेथ हास्पिटल, जीवन ज्योति हास्पिटल, जागृति हॉस्पिटल, द्विवेदी मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल, विनीता हास्पिटल, सावित्री हास्पिटल, कमला नेहरू हास्पिटल, मोहक हास्पिटल, नंदनी मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, गंगादीप हास्पिटल, हर्ष हास्पिटल, वात्सल्य हास्पिटल, फातिमा हास्पिटल, आदर्श हास्पिटल, नवज्योति हास्पिटल, देल्ही आर्थो स्पाइन मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, पार्वती हास्पिटल, सचान पाली क्लीनिक, श्रीनारायण आश्रम हास्पिटल, प्रीति हास्पिटल, प्रिया हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, आनंद हास्पिटल, एक्यूरा हास्पिटल, मदनानी मेडिकेयर, आरोग्यम हास्पिटल, राज नर्सिंग होम और संगम हास्पिटल।