महिला के गर्भाशय से निकाली 2.6 किलो की गांठ:अयोध्या में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जिंदगी

# ## Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर के सर्जन डॉक्टर एसपी बंसल की टीम ने ऑपरेशन कर एक महिला के गर्भाशय 2.6 किलो की गांठ निकाली है। महिला गर्भाशय की गांठ और रक्तस्राव से परेशान थी। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत सामान्य है।

जांच में पता चला कि गर्भाशय में गांठ है

जनपद के बीकापुर की 40 वर्षीय मालती पेट में गांठ की समस्या के चलते दो वर्षों से काफी परेशान थी। परिजनों के मुताबिक बीते चार माह से रक्तस्राव होने के चलते उन्हें असहनीय दर्द और परेशानी हो रही थी। इसके चलते परिजनों ने मालती को जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हुई।

जांच में पता चला कि गर्भाशय में गांठ है, जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों ने बताया कि बाहर ऑपरेशन में अधिक खर्च आ रहा था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर मालती को भर्ती कराया गया।

महिला की हालत खतरे से बाहर

मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के बाद डॉ. एसपी बंसल ने सीनियर रेजीडेंट डॉ. आकांक्षा, जेआर डॉ. सत्येंद्र और डॉ. प्रवीण सिंह, निश्चेतक डॉ. जेपी तिवारी, डॉ. विक्रांत, डॉ. आलोक त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने महिला के गर्भाशय का ऑपरेशन किया। इस दौरान टीम ने गर्भाशय से करीब 2.6 किलो की गांठ निकाली। डॉ. एसपी बंसल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खतरे से बाहर है।