(www.arya-tv.com) अयोध्या में बुधवार सुबह मरीज और तीमारदारों में मारपीट हो गई। घटना से नाराज जिला अस्पताल में डॉक्टर स्टाफ नर्स व कर्मचारियों धरने पर बैठ गए। जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल का गेट बंद कर दिया। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई। ओपीडी ठप हो गई। इलाज ना होने से जिला अस्पताल में भर्ती मरीज भी प्रभावित हुए। डॉक्टरों व कर्मचारियों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी भाजपा से जुड़े हैं।
जिला अस्पताल आए तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच कई राउंड मारपीट हुई, जिससे अस्पताल में हलचल मच गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। सेवा ठप कर चिकित्सकों और स्टाफ का धरना जारी है, जबकि दूसरे पक्ष को कोतवाली भेजा गया है।
पूरा बाजार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान प्रभारी दिनेश मिश्र के छोटे भाई बृजेश मिश्र निवासी मोहत्सीनपुर थाना पूराकलंदर को पेट दर्द की शिकायत थी। उनका भाई अजय कुमार मिश्रा उसे लेकर जिला अस्पताल आया था। सुबह ड्यूटी की शिफ्ट बदलने के दौरान हुए इस विवाद में पहले इमरजेंसी ओपीडी में मारपीट हुई और फिर परिसर में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। काफी देर तक चले मारपीट और विवाद को लेकर हलचल रही।
अस्पताल के दो चिकित्सक तथा दूसरे पक्ष समेत कई लोगों को चोटे आई हैं। मारपीट के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर अस्पताल प्रशासन के लोग धरने पर बैठ गए तो दूसरे पक्ष ने भी धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर भाजपा नेता के पक्ष को कोतवाली भेजवाया है।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई है। कोतवाली पुलिस मौके पर है और शिकायत के आधार पर कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।
