यात्री सेवाओं में किसी भी तरह की ना करें कमी, सतीश महाना ने कहा खर्च की ना करें चिंता

# ## Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि यात्री सेवाओं में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए विमानन कंपनी भी चिंता न करें, सुविधाएं बढ़ाएंगे तो विश्वसनीयता बढ़ेगी। चकेरी एयरपोर्ट पर इंडिगो द्वारा मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करने के अवसर पर उन्होंने विमान सेवा शुरू होने से कानपुर के उद्योग नये आयाम मिलने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यात्रियों में विश्वास बढ़ेगा तो निश्चित ही लखनऊ जाने वाला लोड (यात्रियों की संख्या) कानपुर को मिलेगा। यात्री को बैगेज मिलने में समस्या आएगी तो विश्वास नहीं जमा पाएंगे। इसके लिए विमानन कंपनी को सजग रहना होगा। कानपुर लेदर, होजरी, खाने का तेल उत्पादन में आगे है। डिफेंस कारिडोर का नाम लेते हुए कहा कि नई फ्लाइट इसे नए आयाम देगी।

दिल्ली के लिए सुबह-शाम हो फ्लाइट

कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ीं केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर से दिल्ली के लिए सुबह व शाम फ्लाइट शुरू करने की मांग की। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट दोपहर में है। इसका समय बदल कर सुबह और शाम कर दिया जाए तो यात्री लोड बढ़ जाएगा। अक्सर उन्हें भी आना-जाना होता है, लेकिन समय पर फ्लाइट न होने से लखनऊ जाना मजबूरी है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने जल्द इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

पीएम ने भी चुना था कानपुर

कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल रूप से शामिल हवाई अड्डा सलाहकार समिति के चेयरमैन सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि वर्ष 2013 में एनडीए ने जब पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना था तो उन्होंने 19 अक्टूबर 2013 को कानपुर से विजय शंखनाद रैली कर शुरुआत की थी और सरकार बनाई। वर्ष 2019 में भी भाजपा की सरकार बनी। जाहिर है, देश के विकास में उत्तर प्रदेश, तो प्रदेश के विकास में कानपुर का योगदान कम नहीं है। नई फ्लाइट कानपुर के पूर्व स्वरूप को वापस लाने में मददगार साबित होगी। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इंडिगो ने एक दिन में तीन फ्लाइट शुरू कर इतिहास रचा है। विमान सेवा बढऩे से निवेशक आएंगे।