डीएम-एसपी ने तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं

Lucknow
  • शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण से निस्तारण कराएं अधिकारी : डीएम

महराजगंज रायबरेली। (सत्यप्रकाश मिश्र)जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है,जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये तो वही शिवगढ़ विकासखंड के कमलापुर आंवाडीह गांव निवासिनी पीड़िता किशुन दुलारी पत्नी स्वर्गीय जग प्रसाद ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 03 वर्ष पूर्व वृद्धावस्था पेंशन की जांच करने पहुंचे सुमित कुमार वर्मा ग्राम विकास अधिकारी ने मुझको मृत घोषित कर दिया जबकि मैं जीवित हूं साहब।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह को सुमित कुमार वर्मा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए तो वही रघुनाथपुर मजरे भटसरा निवासी सियाराम पुत्र गुरुदीन ने हल्का लेखपाल शिव प्रकाश मौर्य पर दर्ज घरौनी की जमीन पर जबरन पैसा लेकर दूसरे पक्ष को कब्जा करवाने की शिकायत की है। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही वहीं टूक गांव के श्रीमती गुट्टा पत्नी स्वर्गीय राम हर्ष शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि दबंग प्रतिपक्षी गण महिला सुख राजा पत्नी बाबूलाल ने प्रथिनी की सहन की भूमि कब्जा कर रखा है तथा आए दिन गाली गलौज अमादा फौजदारी पर हो जातें है जिसको निस्तारित करने की मांग पीड़िता ने जिलाधिकारी से की है जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील महराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 15, पुलिस 22, विकास 05 एवं अन्य 13 कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 06 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराए पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर उप जिलाधिकारी गौतम सिंह, एवं क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, खंड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुल रहमान, ए आर ओ डॉक्टर राकेश, पूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडे, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, नायब तहसीलदार उमेश चंद्र त्रिपाठी एवं सत्याराज, कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, शिवगढ़ थाना अध्यक्ष बिंध्य विनय , थाना अध्यक्ष बछरावां राजीव सिंह, थाना अध्यक्ष चंदापुर अरविंद सिंह, अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे, अधिशासी अभियंता विद्युत संदीप सिंह, वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र त्यागी, जमुना प्रसाद समेत जिला एवं तहसील स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।