डीएम पर फरियादियों से अमानवीय व्यवहार का आरोप, राज्यपाल को लिखा पत्र

Lucknow

शाहजहांपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भेजकर जिलाधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह पर फरियादियों से अमानवीय व्यवहार व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

जिलाध्यक्ष राज्यपाल को भेजे गये पत्र में कहा है कि जिलाधिकारी इंद्र क्रम सिंह कई फरियादियों को अपने कार्यालय से धक्के मार कर निकलवा चुके हैं गुरुवार 19 मार्च को ऐसा एक फरियादी के साथ फिर देखने को मिला। शाहजहांपुर निवासी दिनेश चंद शुक्ला एवं उनकी मां मंजू रानी शुक्ला जो कि शाहजहांपुर के प्रधान डाकघर में महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता है जिनकी एजेंसी की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात करने गए तो जिलाधिकारी ने मां बेटों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपने अर्दली से दोनों लोगों को अपने कार्यालय से धक्का मार कर निकलवा दिया।

श्री सिंह ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि जो भी फरियादी डीएम कार्यालय में आता है उसके साथ यही व्यवहार किया जाता है अगर इसका पता लगाया जाए तो डीएम कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे में डीएम द्वारा जनता से किए जा रहे दुर्व्यवहार को देखा भी जा सकता है। जबकि इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में डीएम शाहजहांपुर के विरुद्ध शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह ने तैनाती के कुछ दिन बाद ही शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र मिर्जापुर के गांव सिंघहा की गर्भवती महिला रेखा पत्नी जितेंद्र लोधी द्वारा न्याय मांगने पर उसके पेट में लात मारी थी जिससे उसका बच्चा पैदा होने के कुछ देर बाद ही मर गया था। गुरुवार को जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने राष्ट्रीय मजदूर इंटक के शाहजहांपुर के कार्यालय सचिव राकेश कुमार सिंह जब एक समस्या के सम्बन्ध में अपने तथ्य एवं तर्क रखना चाह रहे थे तो जिलाधिकारी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धक्के देकर उन्हें भी बाहर निकलवा दिया दुर्भाग्य पूर्ण स्थित यह कि घटना के समय डीएम कार्यालय में शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी मौजूद थे जिसकी स्थति डीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट की जा सकती है।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी-
इस पूरे मामले पर जब शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से बात की गयी तो उन्होने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया उनका कहना था कि उनके द्वारा किसी भी आगन्तुक से अभद्रता नही की गयी है। उन्होने कहा कि जिस मामले में उन्होने आरोप लगाया उनसे सिर्फ ये कहा गया था कि उनके मामले में जांच उपरान्त ही कार्यवाई की गयी है इसलिए अब वे कुछ नही कर सकते हैं।