बकरीद की तैयारियों पर डीएम की बैठक:गंदगी डंप करने के लिए हर मोहल्ले में हो ठेला गाड़ियां

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) 29 जून को होने वाले बकरीद त्योहार पर साफ-सफाई के लिए मुस्लिम लोगों ने हर मोहल्ले में ठेला गाड़ी रखवाने की मांग की है। वाराणसी जिलाधिकारी की बैठक में मुस्लिम लोगों ने कहा कि कुर्बानी के जानवर के बचे अवशेषों को ठेला गाड़ी के डस्टबीन में डंप कर दिया जाएगा।

बकरीद को लेकर डीएम एस राजलिंगम ने आज सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज में पुलिस अधिकारियों, विभागों और मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों से बात की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ सफाई, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। इस बैठक में पुलिस अधिकारी DCP काशी आरएस गौतम, DCP ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह सहित नगर निगम, जलकल और जल निगम आदि के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कुर्बानी बकरों की गाड़िया न रोकी जाए

अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुर्बानी के जानवर बकरे आदि लाने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा न रोका जाय। विशेष रूप से रामनगर, चितईपुर लंका आदि क्षेत्रों में गाड़ियां रोकने की शिकायत मिली हैं। वरिष्ठ अधिकारी इस पर नजर रखें। बैठक में आए मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों ने कहा कि नगर निगम द्वारा मोहल्ले-मोहल्ले छोटी ठेला गाड़ियां खड़ी कराईं जाएं। इन पर डस्टबीन रखकर कुर्बानी के अवशेष डालेंगे, जिससे इधर-उधर कूड़े नहीं फेंके जाए। लोगों ने सीवर जाम से सड़कों पर गंदे पानी फैलने की शिकायत की। इसकी साफ-सफाई कराने के लिए कहा। अधिकारियों से यह भी बताया कि नालों की सफाई कर सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने से और गंदगी फैलने और पुनः बह कर उसी जगह पहुंच जाती है।