अनूपपुर।(www.arya-tv.com) आदिवासी विकास विभाग में प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी के पद पर कार्यरत बी के मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मामले में जुडे विष्वस्त सूत्रों के अनुसार जिला क्रीडा प्रभारी बी के मिश्रा ने सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अनूपपुर को पत्र लिख कर सूचित किया है कि मै व्यक्तिगत पारिवारिक कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहता हॅू। निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर तथा 76720 रूपये एक माह का अग्रिम वेतन षासन के खाते में चालान के द्वारा जमा कर स्तीफा दिया गया है। श्री मिश्रा षासकीय सेवा से मुक्त होकर अब स्वतंत्र रूप से समाजसेवा का कार्य करेंगे।
