Bareilly : IGRS शिकायत निस्तारण में जिले को प्रदेश में दूसरी रैंक, डीएम बोले-इंटनेट बंद फिर भी हुआ शानदार काम

# ## Bareilly Zone

जनसुनावाई पोर्टल पर मामलों के निस्तारण में जिले ने एक बार फिर बाजी मारी है। प्रदेश भर में बरेली ने दूसरी रैंक हासिल की तो जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बधाई देकर अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी इसी तरह टीम भावना से काम करते रहें ताकि अगले माह में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिल सके।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल में प्रदेश स्तर पर जिले को दूसरी रैंक मिलने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि माह सितंबर के दौरान जनपद को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट बंद होने जैसी परिस्थितियों ने भी कार्यप्रणाली को प्रभावित किया।

इसके बावजूद सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इसी तरह टीम भावना से कार्य करते रहें ताकि आगामी माह में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन जनता के साथ सीधे संवाद को और मजबूत करेगा ताकि समस्याएं जमीनी स्तर पर हल हों और विकास कार्यों में तेजी आए।