जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा: लेखपालों की मांगें जल्द हो पूरी नहीं तो राज्य कर्मचारी भी करेंगे प्रदर्शन

Agra Zone UP

फीरोजाबाद।(www.ayra-tv.com) वेतन, पेंशन और भत्तों में विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लेखपालों ने गुरुवार को भी विकास भवन परिसर में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उनकी हड़ताल का समर्थन किया है।

धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि प्रदेश में सीएए को लेकर बिगड़े हालातों को देखते हुए 27 दिसंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम संगठन ने स्थगित कर दिया है। अभी लेखपाल जिला मुख्यालय पर ही अपना धरना और हड़ताल जारी रखेंगे। जिला मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मीडिया प्रभारी संजय सिंह, विवेक यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने लेखपालों के धरने का समर्थन करते हुए ऐलान किया है कि लेखपालों के कार्य किसी भी विभाग के कर्मचारी नहीं करेंगे।

परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने लेखपालों की मांगें जल्द पूरी न कीं तो राज्य कर्मचारी भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सिचाई संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र यादव, बिजेंद्र यादव, भारत वीर सिंह, नरेंद्र पाल, प्रवीन प्रकाश, महीपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश कुशवाह, योगेश कुमार, मुलायम सिंह आदि मौजूद रहे।