जिला प्रशासन ने रेहड़ी पटरी वालों का RT-PCR टेस्ट कराया, एक दिन में 100 लोगों ने दिए अपने नमूने

Uncategorized

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोगों को कोरोना महामारी से राहत मिली है। डेढ़ महीने बाद अनलॉक हुई अयोध्या फिर महामारी कोविड 19 की चपेट में न आ सके इसके लिए जिला प्रशासन ने सड़कों पर दुकान लगाने वाले रेहड़ी पटरी वालों का को कोविड टेविड टेस्ट कराया है। डीएम ने खुद सड़क पर उतरकर ठेला दुकानदारों का आरटी-पीसीआर टेस्ट शुरू कराया है। पहले ही दिन 100 से ज्यादा टेस्ट किये गए।

जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले में अनलॉक होने के बाद अब सड़क के किनारे ठेले वाले व खोमचे वालों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कार्रवाई जा रही है। शहर के चौक घटाघर क्षेत्र में डीएम अनुज झा व सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने मौके पर पहुँच कर कोरोना जांच की शुरुआत करवाई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे लगाने वाले लोगों की जांच की शुरूआत की हैं।

एक तरफ से सभी ठेले वालों की जांच की जाएगी
फल वाले सब्जी वाले व अन्य ठेले लगाने वाले लोगों की एंटीजन व RTPCR दोनों जांच की जा रही है। कोरोना की पहचान के लिए एक तरफ से सभी ठेले वालों की जांच की जाएगी। डीएम अनुज झा के मुताबिक कोरोना किसी से छुपा ना रहे इसलिए सड़क के किनारे लगाने वाले सभी वेंडर की कोरोना जांच कार्रवाई जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके और उनकी देखरेख इलाज किया जा सके।