कांग्रेस में असंतुष्टों की चिट्ठी पर विवाद, गुलाम नबी आजाद के खिलाफ सबसे ज्यादा नाराजगी

National

(www.arya-tv.com)कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को असंतुष्ट नेताओं की तरफ से लिखे पत्र पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पार्टी के अंदर एक बड़ा तबका खुलकर असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ हो गया है। ये नेता पत्र लिखने वाले असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ फौरन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद फेरबदल को लेकर असंतुष्ट नेताओं की धड़कनें तेज हैं।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा गुस्सा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर है। उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के नेता लगातार आजाद के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि आजाद ने कांग्रेस के लिए कोई संघर्ष नहीं किया। खुद लगातार 23 साल तक सीडब्ल्यूसी में नामित होते रहे और अब चुनाव की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस के कई नेता पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र और सीडब्ल्यूसी के चुनाव को राहुल गांधी के विरोध के तौर पर भी देख रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि पत्र लिखने वाले नेताओं को डर था कि राहुल गांधी उन्हें दोबारा राज्यसभा में नहीं भेजेंगे, इसलिए वे उनकी वापसी का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पत्र लिखने वाले नेता बार-बार कह रहे हैं कि वे परिवार के खिलाफ नहीं हैं।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस विषय पर सीडब्ल्यूसी में सात घंटे तक चर्चा हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि सभी मुद्दों पर एक परिवार की तरह चर्चा की है, अब हमें आगे चलना है। इसके बाद भी अगर कोई सुर्खियों में बने रहने के लिए इस मुद्दे पर बात करता है, तो यह उसकी अपनी पसंद है।