लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, यहां सबकुछ तो मिल रहा है इतना सस्ता, अमेज़न सेल में वॉच पर भी बेस्ट डील

# ## Business

(www.arya-tv.com) अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की शुरुआत 8 अक्टूबर को होगी. वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 7 अक्टूबर को लाइव हो जाएगी. ग्राहक सेल में से मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, और एसेसरीज़ को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं. सेल में से सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और मोटोरोला रेज़र 40 स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच जैसे सामान को 89% तक की छूट पर खरीदा जा सकते हैं. सेल में SBI कार्ड होल्डर को अडिशनल 10% का फायदा पा सकेंगे. अमेज़न ने प्लैटफॉर्म पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के कीकस्टार्टर डील का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कितने सस्ते में क्या खरीदा जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी S23 5G (8GB रैम, 256GB स्टोरेज) की कीमत ₹95,999 रुपये है लेकिन डील के तहत फोन को ₹79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अडिशनल फ्लैट ₹5000 की इंस्टेंट छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा खरीदार अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹37,500 का डिस्काउंट पा सकते हैं.