लखनऊ।(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बदरुद्दीन और फिरोज खान की रिमांड के दौरान यूपी एटीएस को कई अहम जानकारियां मिल रही हैं बता दें एटीएस को दोनों की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है।
सूत्रों के अनुसार बदरुद्दीन और फिरोज खान के बांग्लादेशी आतंकी संगठन से संपर्क उजागर हुए हैं. पता चला है कि बदरुद्दीन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के संपर्क में था। एटीएस की जांच में पता चल है कि बीते दिनों दोनों ही आरोपी बांग्लादेश भी गए थे।
सूत्रों के मुताबिक बदरुद्दीन लखनऊ, मुज़फ्फरनगर, बहराइच, बाराबंकी और मेरठ में पीएफआई, सीएफआई के लोगों से संपर्क में था. इन शहरों में इसने 25- 25 युवाओं के हिट स्क्वॉड बनाए थे. इसी महीने 11 फरवरी को दोनों आरोपी लखनऊ आए थे।
इनका 11 फरवरी को बिहार के कटिहार से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल का टिकट था. इस दौरान इनके साथ पांच अन्य युवक भी थे. ये लोग मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एसटीएफ को चकमा देने में कामयाब हो गए थे।
