- आईटीबीपी के एडीजी अमृत मोहन प्रसाद ने डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को गुलाब का भेंट किया
- इस केंद्र में करीब 10 हजार से भी ज्यादा कोविड मरीजों को एक साथ भर्ती करने की क्षमता
(www.arya-tv.com) छतरपुर में स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सोमवार को स्वस्थ हो चुके 161 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया है। यह अब तक इस केंद्र से किसी एक दिन में डिस्चार्ज किए गए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इस मौके पर आईटीबीपी के एडीजी अमृत मोहन प्रसाद ने डिस्चार्ज हो रहे 161 मरीजों को आईटीबीपी की ओर से एक गुलाब का फूल और स्वास्थ्य सर्टिफिकेट देकर उनके स्वस्थ बने रहने की कामना की। पांच जुलाई को इसे दिल्ली को सौंपा गया था। इस केंद्र में करीब 10 हजार से भी ज्यादा कोविड मरीजों को एक साथ भर्ती करने की क्षमता है। गृह मंत्री अमित शाह खुद 27 जून को इस केंद्र पर पहुंचे थे और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ सुविधाओं का जायजा लिया था। शुरू होने से अब तक इस केंद्र में कुल 1515 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। सोमवार को डिस्चार्ज हुए 161 लोगों को मिलाकर इस केंद्र से अब तक 1127 मरीजों को सफल इलाज के बाद आईटीबीपी के डॉक्टरों के दल द्वारा छुट्टी दी जा चुकी है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 787 नए मामले, 18 की मौत
दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार दूसरे दिन बढ़ कर 90.17 प्रतिशत पर पहुंच गया। दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 787 नए कोरोना के मामले आए और 18 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 740 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 53 हजार 367 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 38 हजार 301 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 4214 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 10 हजार 852 एक्टिव केस है। इनमें से 5552 होम आइसोलेशन में है।