(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला केस में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है. बंगाल के बोंगांव में राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शंकर आध्या को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम कल यानी शुक्रवार से ही शंकर आध्या के घर छापेमारी कर रही थी. फिलहाल, ईडी की टीम टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय ले आई है और अब उनसे पूछताछ हो रही है. हालांकि, टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने गई ईडी की टीम पर हमला भी हुआ है.
दरअसल, टीएमसी नेता और बोंगाव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या के घर कल से ही छापेमारी चल रही है. ईडी ने देर रात शंकर आध्या को गिरफ्तार किया. शंकर आध्या के घर और ससुराल में भी कल छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता के घर से साढ़े आठ लाख रुपये और कई अहम दस्तावेज़ मिले हैं.
गिरफ्तारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला भी किया गया. शंकर को जब ईडी की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी तो टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी अफसरों को रोकने की कोशिश की और उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थरों की बरसात कर दी. हालांकि, सीआरपीएफ जवानों की मदद से ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और अब टीएमसी नेता को कोलकता ले आया गया है.
टीएमसी नेता शाहजहां के घर भी हुआ था हमला
इससे पहले शाहजहां शेक के घर पर रेड करने गई ईडी टीम पर शुक्रवार को हमला हुआ था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान एक भीड़ के हमले में इसके अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और मोबाइल फोन एवं बटुआ जैसी उनकी वस्तुओं को लूट लिया गया. संघीय एजेंसी ने कहा कि इसने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दी है. दरअसल, ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेक के आवास पर छापे के दौरान भीड़ द्वारा उनके सहयोगियों पर किए गए हमलों पर रिपोर्ट के ‘दो सेट’ तैयार कर रहे हैं.