महानिदेशक ने एनसीसी निदेशालय का किया दौरा

# ## Lucknow

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय का दौरा किया। इस दौरान उन्हें निदेशालय के अधीन कार्यरत 11 समूहों और 110 एनसीसी इकाइयों की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।दौरे के दौरान महानिदेशक ने विभिन्न इकाइयों के कैडेटों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उप्र एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार के साथ उन्होंने लखनऊ समूह मुख्यालय में कैडेटों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने समूह के नौसैनिक कैडेटों के साथ बोट क्लब का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

महानिदेशक ने सभी समूह कमांडरों से बातचीत करते हुए सबसे बड़े निदेशालय के कैडेटों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में भेंट कर एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्रों के अनुभवों, आकांक्षाओं और एनसीसी से मिलने वाले अवसरों पर भी चर्चा की गई।