दिल्ली में पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात, गृह मंत्रालय ने सेना की तैनाती से किया इनकार

## National

नई दिल्ली। दिल्ली मेें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी सेना की तैनाती नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने सेना की तैनाती से इनकार किया है।

कहा जा रहा है कि दिल्ली में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सेना तैनाती को लेकर अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। हालांकि केजरीवाल ने कहा था कि वह सेना बुलाने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं।