कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं, आओ डरो मत

# ## National

(www.arya-tv.com)मुनव्वर  फारुकी और कुणाल कामरा के शो कैंसिल होने पर अब उनके सपोर्ट में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उतर आए हैं। दिग्विजय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि “कुणाल और मुन्नवर तुम्हारे लिए के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।” दरअसल मुन्नवर और कुणाल के कॉमेडी शोज धमकियों के चलते लगातार कैंसिल हो रहे हैं। पिछले 2 महीनों में मुन्नवर के 12 शो और कुणाल के लगभग 101 शो कैंसिल हो गए हैं।

इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए
दिग्विज सिंह ने कुणाल कामरा के एक इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।

जेल भी गए थे मुनव्वर 
बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल किए जाने की बात कही थी। यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में लगातार 12वां शो था, जो कैंसिल कर दिया गया। बता दें कि मुन्नवर इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे। तब उन पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। यही कारण है कि उनके अब सभी शो कैंसिल कर दिए जा रहे हैं।

राजनीतिक हालातों पर कटाक्ष करते हैं
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने देश में राजनीतिक हालातों पर कटाक्ष करते हैं। कामरा की कॉमेडी अक्सर मौजूदा सरकार को निशाना बनाती है। पिछले साल इंडिगो और सरकार के स्वामित्व वाली एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों द्वारा उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, कॉमेडियन ने बाद में यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ इंडिगो को कानूनी नोटिस जारी कर 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की थी।