ऐश्वर्या राय की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लेकिन 2022 में एक्ट्रेस करने जा रही हैं धमाकेदार कमबैक

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पनामा पेपर लीक मामले में बॉलीवुड अमिताभ बच्चन की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस मामले में सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी के सामने पेश हुईं।

ऐश्वर्या पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन कर विदेशों में धन जमा करने का आरोप लगा है। साढ़े 5 घंटे तक लगभग ईडी ने ऐश्वर्या राय से पूछताछ की। अब जब इस मुद्दे पर ऐश्वर्या राय चर्चा में बनी हुईं है तो ऐसे में फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पास अभी कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं। आपको बता दें साल 2022 में ऐश्वर्या के पास कई प्रोजेक्ट है।

पोन्नियिन सेलवन: ऐश्वर्या राय बच्चन और रावण के डायरेक्टर मणि रत्नम एक बार फिर से ड्रामा फिल्म लेकर आने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का नाम है पोन्नियिन सेलवन, इससे ऐश्वर्या फिर से कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहले पार्ट का टाइटल है PS1. सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

वो कौन थी रिमेक: ऐश्वर्या राय बच्चन को वो कौन थी रिमेक के लिए साइन कर लिया गया है। ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी गई है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या साधना की भूमिका में नजर आएंगी। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में शाहिद कपूर मेल एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे।

रात और दिन रिमेक: वो कौन थी के रिमेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन साल 1967 में आई फिल्म रात और दिन के रिमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए नरगिस दत्त को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

सुजॉय घोष की अपकमिंग फिल्म: ऐश्वर्या राय सुजॉय घोष की अगली फिल्म में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या के संग सैफ अली खान अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी फिल्म में अहम रोल होगा।

इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट: ऐश्वर्या राय रविंद्रनाथ टैगोर की बुक थ्री वूमेन पर आधारित इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म से थिएटर राइटर और फ्यूजन सिंगर इशिता गांगुली डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। इशिता ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म में ऐश्वर्या अहम भूमिका में नजर आएंगी।

गुलाब-जामुन: ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के संग फिल्म गुलाब-जामुन में नजर आ सकती हैं। इसी फिल्म की घोषणा 2019 में ही हुई थी। अनुराग कश्यप फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है।